Top 5 Best Online dating apps in India
India में dating app अब लोकप्रिय हो रहा है और लोगों को इसी तरह के interest के साथ मिलने के लिए डेटिंग ऐप्स का उपयोग करना शुरू कर दिया है । ऐसे कई अच्छे डेटिंग ऐप हैं जहां आप same interest वाले लोगों को ढूंढ सकते हैं।Dating करना आजकल आम बात हो गयी है । Dating मतलब की किसी के साथ Relationship start करना चाहे वो offline हो या online। Offline डेटिंग से ज़्यादा आजकल ऑनलाइन डेटिंग को पसंद किया जा रहा है। Online Dating करना मतलब किसी शॉपिंग मॉल से अपने मनपसंद चीज़ खरीदने के जैसा क्योंकि इंटरनेट पे ऐसे कई Online डेटिंग apps या websites है जिसके जरिये हज़ारो लड़का/लड़की को देखके किसी एक को पसंद किया जा सकता है इसीलिए Online Dating को लोग ज़्यादा पसंद करने लगे है।
Online Dating करने का एक और खास बात ये है कि ऐसे कई लोग है जो लड़का/लड़की के सामने बाते नही कर पाते क्योंकि वो लोग या तो शर्माते है या फिर डरते है और ऐसा बहुत सी लोग है जो लड़की के सामने कुछ बोल ही नही पाते तो उन लोगो के लिए ये Dating apps किसी बरदान से कम नही है। क्योंकि ऑनलाइन किसी को face to face बाते करना नही परता बस chat करके ही friendship कर सकते है। आज हम ऐसे ही कुछ Online Dating apps के बारे में बात करेंगे जिसके ज़रिए आप अपना मनपसंद साथी ढूंढ सकते है । तो उन apps के बारे में details में जानने से पहले ये जान लेते है कि Online dating apps वाकई में अच्छा है या बुरा ?
Online Dating App- Good or Bad ?
ये तो मानना पड़ेगा कि Online Dating App अपना मनपसंद partner ढूंढने के लिए सबसे अच्छा तरीका है लेकिन वाकई में क्या online dating app आपके लिए अच्छा है , क्या आपके मन मे खुशी लाती है ये सब dating apps ? कुछ पल अगर दिमाग पे जोर लगाकर देखेंगे तो समझेंगे कि कहि ये app आपके time बर्बाद तो नही कर रहे! Research से पता चला है कि हर 6 में से 1 लोगो को online dating apps के लत लग गयी है लेकिन हर उन 1 में से खुश नही है । क्यों ? क्योंकि उनका कुछ कारण ऐसे है -
- हर दिन नए नए dating apps का इस्तेमाल करना
- एक ही app को बार बार surf करना ये जानते हुए भी की यहां से कुछ नही मिलने वाले
- आपको पता नही होता कि आप क्या ढूंढ रहे है
- आपको ये सब अच्छा नही लगता फिर भी चला रहे है
- आप हमेशा एक perfect partner की तलाश में रहते है लेकिन कभी मिल नही पाते।
- आप किसी के लिए special होना चाहते है लेकिन बन नही पाते
तो चलिए अब उन apps के बारे में details में जानते है-
5. Topface- Dating Meeting Chat
Topface एक नई Dating app है जिससे आप नए नए लोगो के साथ friendship।कर पाएंगे जो single है। इसके लिए सबसे पहले तो आप इस app को play store से Install कर लीजिए। डाउनलोड होने के बाद अपने details यानी कि Name, Phone number, Age, Photo, और अपना Bio-data add करके sign up कर लीजिए । और सबसे ज़रूरी बात आप जिस इंसान की तलाश में है मतलब की लड़का या लड़की उसे ही select करे इससे क्या होगा कि आपको सिर्फ एक ही gender के लोग आपके feed पे देख पाएंगे। sign up करने के तुरंत बाद ही आपके screen पे single लोगों का profile आ जाएंगे आपको बस उसको Love(like)या Reject(dislike) करके आगे बढ़ना है ।अगर आपका प्रोफाइल किसी के साथ match हो जाता है तो उसके साथ आप chat कर सकते है । तो इस तरह से इस app को use करके किसी के साथ friendship कर सकते है।
4.Happen - Local Dating App
दूसरे नंबर पे जो app है उसका नाम है Happen App। ये भी एक ऑनलाइन डेटिंग app है जिसके जरिये अपना मनचाहा साथी पसंद कर सकते है। इस app का खास बात ये है कि जिस किसी के सामने से आप गुज़रते है और उनका प्रोफाइल Happen पे है तो उसका profile आपके यहाँ आ जायेगा। इस app का चलाने का process भी ऊपर दिए गए app की तरह ही है । actually हर dating apps का काम करने का तरीका लगभग एक तरह ही होता है। बस Install करके पहले sign up करना है और उसके बाद जो जो profile आता है उसको लाइक करते जाओ। जिसका प्रोफाइल आपके साथ match होता है उसके साथ chat करो।
3. Truly Madly - Dating for Singles in India
यह भारत का एकमात्र Dating app है जो अपने customers को verify करने के लिए trust based score का उपयोग करता है। 50 मिलियन से अधिक active customers के साथ चुनने के लिए, TrulyMadly आपके ideal dream man हो सकते हैं जो आपको नए लोगों से मिलने, अपने social network का विस्तार करने और दिमाग वाले लोगों के साथ जुड़ने में मदद कर सकते हैं।
Note: यदि आप केवल उन लोगों के साथ चैट करना चाहते हैं जिन्हें आपने पसंद किया है, तो आप incognito mode पे जा सकते है ।
2. Quack Quack Dating App
Quack Quack भारत का सबसे अच्छा dating और matchmaking app है, chat, flirt,Verified और minded singles से जुड़ने के लिए । भारत में QuackQuack एकमात्र dating app है जहाँ आपको आपके शहर, age group और interested single लोगो के साथ मिलाते हैं। QuackQuack में 7 मिलियन से ज़्यादा registered users हैं और आप निश्चित रूप से इस app के साथ अपनी partner से मिल सकते है । आप बस यहां अपना profile create करे, अपना फ़ोटो डाले और अपने मनपसंद पार्टनर ढूंढे ।
1. Tinder
Tinder Internet पे मिलने वाले सभी Dating app में से सबसे popular और सबसे ज़्यादा use करने वाले app है। हालांकि ये app अब बिना cost के नही चलता मतलब चलता तो है ही लेकिन massage नही कर सकते। Tinder पे अब subscription के बाद ही massage कर सकते है। Tinder के popularity को देखके शायद कंपनी वालो ने इसपे subscription लगा दिए है।
तो ये थी कुछ जानकारी और कुछ Online Dating Apps के बारे में । अगर आपको भी online dating के ज़रिए एक पार्टनर ढूंढना चाहते है तो इनमे से किसी भी app का इस्तेमाल कर सकते है तो उसके लिए आपको Best of Luck और साथ ही ये article पढ़के आपको कैसे लगा कमेंट sectiom में बताना न भूले । Thank you !
Top 10 Casino Apps - Casinoworld
जवाब देंहटाएंIn this section we'll https://jancasino.com/review/merit-casino/ walk you through หารายได้เสริม our selection of top casino https://access777.com/ apps, and hopefully you'll find plenty goyangfc.com of useful information on the top How 바카라사이트 do you use PayPal?Are there any deposit bonuses at your casino?