सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Top 5 best Camera apps for Android in 2020

Top 5 best Camera apps for Android in 2020

आज कल camera का demand हद से ज़्यादा बढ़ गई है। लोग mobile phone से ज़्यादा camera पर ध्यान दे लगे है, इसीलिए smartphone company वालो ने भी हर फ़ोन में camera quality को और भी बेहतरीन  हो उसके प्रयास में लगे है। ऐसे में आपका camera का अच्छा होना जायज है। लोग अपने photo video को सबसे अच्छा दिखाने के लिए तरह तरह के फोटो editing apps का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन उसके लिए आपको editing करना भी सीखना परता है। तो आपको ऐसे में कुछ ऐसे features वाले कैमरा चाहिए जिससे आपको एडिटिंग करना नही परे । वैसे तो आपको अपने mobile पे ही एक quality  camera मिल जाते है लेकिन लोगो को अपने photo video को कुछ ऐसे customize करना चाहते है  जिसे default camera से नही कर पाते । आपके इसी problem को दूर करने के लिए हमने  5 ऐसे features वाले Camera apps ढूंडके लाये है जिससे आपको अच्छे फ़ोटो के साथ तरह तरह के effect और features  भी देखने को मिलेंगे । तो चलिए जानते है उन apps के बारे में details में।

 5. A Better Camera

Top 5 camera app

सबसे पहले जान लेते है A Better Camera apps के बारे में। ये एक Android कैमरा app है जो फ़ोटो खिंचने के लिए ज़बरदस्त है । ये 8.8 MB size के app play store में 4.1* rating के साथ उपलब्ध है जहाँ आसानी से आपको  मिल जाएगा और इसका लिंक भी नीचे मिल जाएगा वहा से भी download कर सकते है। तो चलिए नज़र डालते है इस app के features के ऊपर। इस app में नीचे दिए गए features available है-
  • HDR: professional photos के लिए Bright color और details                              
  • Panorama: इससे 360° में फोटो खींच सकते है। Multi shot: एक click में Group portrait, Sequence shot, Removing unwanted objects का सुविधा।
  • Night mode Video recording + pause
  • Video and photo time lapse
  • Pre-shot
  • Burst and Expo-bracketing
  • Timer
  • Different kinds of focusing
  • ISO option
  • White-balance.
  • RAW capture
  • Focus and expo metering
  • Timestamp
  • Manual controls (focus और shutter speed priority) Nexus 5, 6 और LG Flex 2 पे ही उपलब्ध। 

        

    4. Fabby: Photo editor,Selfie art camera

5 best camera apps

Basically ये एक photo editor और mainly selfie camera app है जिससे आप बेहतरीन selfie खींच सकते है वो भी अलग अलग Blur effects के साथ। वैसे तो और भी कोई selfie कैमरा app है play store में  लेकिन इसके selfie खींचने के तरीके और सैकड़ों masks, backgrounds, makeup designs और अन्य creative effects के कारण इसको दुसरो से अलग बनाती है। मैं suggest करूँगा की आप इस amazing  एप्प को एक बार इस्तेमाल ज़रूर करें ।  Fabby: Photo editor,Selfie art camera के  key features कुछ इस प्रकार है -
  • Hair colouring & Make-up
  • Digital Beautification
  • Blur effect
  • AI-Powered
  • Limit less Design Content
  • Full Screen Camera Mode
  • Portrait Mode


3. Camera MX

Best camera Apps

Camera MX एक vintage और बहत ही popular कैमरा app है। ये  animated photo और video बनाता है और creative फ़ोटो editing के लिए unlimited live effects और filter प्रदान करता है। ये app भी 4.4* rating से 2.8 लाख से ज़्यादा download के साथ play store में उपलब्ध है। इस app के कोई तरह के शूटिंग model है । इस खास camera app के GIF mode के साथ अपना GIF भी बना सकते है। Camera MX के कुछ key features है -
  • Front and back camera support
  • Flash on/off/auto + torch light to brighten the scene permanently
  • Fast camera zoom with pinch finger gestures
  • Disable the shutter sound
  • Timer for delayed shots
  • Grid lines  better photo compositions के लिए 
  • Hand-picked selection of beautiful camera filters
  • Kaleidoscope camera effect
  • Mirror camera effects 
  • Pencil and sketch drawing effects
  • Color Splash effect 
  • Little Planet effect


2. Filmic pro v6

 
Filmic pro v6 Android का एक advanced video camera app है । इस app से अन्य video camera app से कोई ज़्यादा high profile वाले वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। ये app Playstore पे 3.5* rating के साथ उपलब्ध है। इस एप्प को कुछ खास device पे ही चलाया जा सकता है जैसे कि - Mate30Lite, Y9 Prime, Nova 3i, pixel 1 Android 10 के साथ, Note10 और S10, HTC One X10, Xiaomi Mi9 आदि। इसके कुछ key features है -

  • Standard, manual और hybrid shooting modes.
  • Portrait (vertical) और landscape shooting orientations.
  • Variable speed zoom.
  • High speed frame rates of 60,120, 240 fps (hardware dependent).
  • Slow और fast motion FX options.
  • Configurable time lapse Recording.
  • Tri-mode histogram, including waveform monitor.
  • Adjust video settings(Exposure, contrast, saturation, tint, color temperature).
  • Customizable saved personal presets.
  • Aspect ratio framing guide overlays.
  • Thirds guide for dynamic composition.Image stabilization.
  • Dual arc slider controls


1. Moment Pro Camera

     
Moment Pro Camera app ऊपर बताये गए सभी कैमरा apps से better है। इसकी quality और Anamorphic support ने इस app को बाकी कैमरा apps से बेहतर बनाती है। हालांकि ये paid app है जिसका price play store में 141 रुपये है, फिर भी हर photographer अपने device में ये camera app चाहते है। ये app Android और ios दोनों के लिए बनाई गई है जिसे Playstore और Appstore से easily install कर सकते है। इसके key features पे नज़र डालें तो नीचे दिए गए features मिलता है -

  • Anamorphic desqueezing
  • Focus peaking
  • Zebra stripes
  • RGB and luminance histograms
  • Split Focus and Exposure
  • RAW + JPG Capture
  • HDR+ और  HDR+ supported सिर्फ  Google Pixel  के लिए
  • Control shutter speed, iso, exposure, focus और  white balance
  • Precise Video - Resolution और Framerate screen पे ही change किया जा सकते है।



 तो ये थी Top 5 best Camera apps for Android in 2020. अगर आपको customized photo खींचना और video editing करना पसंद है तो आपको definitely ये apps try करना चाहिए। उम्मीद है कज आपको ये article पढ़के अपने मन मुताबिक एक कैमरा app मिल गया होगा।  Thank You !

टिप्पणियाँ

  1. Polls in Georgia say that voters are in favor of legalized sports activities betting, and executives from their main sports activities groups have additionally been vocal about help. Georgia’s inched nearer to passing a invoice in each of its final go-arounds, although Republicans within the Senate remain against new gambling laws. A 카지노사이트 invoice that would have permitted a state-run lottery and cellular wagering seemed like it had a chance in 2022, however lawmakers ended their session without voting on it. A strong market would be a difficult task in a state with solely three tribal casinos and no lottery to run on-line betting. North Carolina legalized in-person sports activities betting in 2019 for 2 tribal casinos miles away from any of its main cities. Though New York’s cellular sports activities betting launch — and the huge revenue its amassed since January — pose a menace to New Jersey’s dominance, thus far revenue’s been up over final 12 months.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

इंटरनेट का मालिक कौन है और इंटरनेट कैसे काम करता है ? Who is the owner of internet

आपने कभी ना कभी ये तो सोचा ही होगा जो इंटरनेट हम दिन रात इस्तेमाल करते है और जिसके लिए हम पैसे देते हैं उस इंटरनेट मालिक आखिर है कौन? इंटरनेट काम कैसे करता है ? अगर इंटरनेट का कोई मालिक है तो वो दुनिया का सब से अमीर आदमी क्यों नहीं है, क्योंकि उसका प्रॉडक्ट तो पूरी दुनिया इस्तेमाल कर रही है। इंटरनेट क्या होता है और इंटरनेट कैसे काम करता है ? दोस्तो हम इंटरनेट के मालिक के बारे में जाने उससे पहले हमे समझना होगा इंटरनेट आखिर है क्या और इंटरनेट काम कैसे करता है। तो चलिए थोड़ा सा बात करते हैं इंटरनेट के बारे में और जानते है इंटरनेट क्या है और कैसे काम करता ।  मान लिजये आपके पास 2 कम्प्युटर है और आपने दोनों कम्प्युटर को किसी डाटा केबल से कनैक्ट कर दिया है और आप अपने एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर का डाटा एक्सैस कर पाते हैं तो ये जो कनैक्शन बना आपके दोनों कम्प्युटर के बीच इसी कनैक्शन को कहते हैं इंटरनेट। इसमे आपका वो वाला कम्प्युटर जिसमे डाटा स्टोर है वो बन गया है सर्वर और वो कम्प्युटर जिससे आप डाटा एक्सैस कर रहे हैं वो है आपका डिवाइस। ये एक छोटा से उधारण है इंटरनेट का। अभी थ...

ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट: बेहतर भविष्य की ओर महत्वपूर्ण क़दम

सार  IOCL कंपनी ने अपनी भविष्य में बनने वाली सभी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल विस्तार परियोजनाओं में कैप्टिव पावर प्लांट नहीं बनने का निर्णय लिया है। इसके बजाए कंपनी सौर ऊर्जा जैसे नवीनीकरणीय स्त्रोतों का उपयोग कर 250 मेगावॉट बिजली बनाएगी। भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आई ओ सी) अपने मथुरा स्थित रिफाइनरी में देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट स्थापित करने जा रही है। कंपनी के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने एक साक्षात्कार में कहा की कंपनी ने एक रणनीतिक वृद्धि योजना तैयार की है जिसका लक्ष्य अगले 10 वर्षों में पेट्रोकेमिकल, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी में पैठ बनाना तथा साथ ही साथ अपने मुख्य रिफाइनिंग और ईंधन संबंधित व्यवसायों पर ध्यान केन्द्रित रखना है। उन्होंने बताया की कंपनी भविष्य में बनने वाले अपनी किसी भी रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल परियोजना में कैप्टिव पावर प्लांट स्थापित नहीं करेगी तथा इसके बजाए सौर ऊर्जा जैसे नवीनीकरणीय स्त्रोतों से उत्पन्न 250 मेगावाट बिजली का उपयोग करेगी। उन्होंने कहा की हमारे पास राजस्थान ...